लाइफस्टाइल

वित्तीय प्रबन्ध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ में जेम पोर्टल सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित !

लखनऊ- ( 06 मई, 2024 )भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा समस्त सरकारी कार्यालयों में खरीद किये जाने हेतु 2017 से जेम पोर्टल लागू किया गया है। इतने वर्षों के बाद भी सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल से किये जाने वाले खरीद में कुछ समस्याओं का अनुभव किया जा रहा है। विभिन्न कार्यालयो में तैनात वित्त विभाग के अधिकारी इन कार्यालयों में की जाने वाली क्रय प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से सदस्य के रूप में सम्मिलित रहते है। वित्त विभाग के अधिकारियों के लिये वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, इन्दिरा नगर, लखनऊ में इन समस्याओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 07.05.2024 को किया गया है।

                                     प्रात: 10:30 बजे से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त/वित्त आयुक्त के द्वारा की जायेगी। संस्थान के निदेशक श्री पूर्व देव उपाध्याय के द्वारा अवगत कराया गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्त विभाग के वित्त नियंत्रक अपर निदेशक एवं मुख्य/वरिष्ठ वित्त लेखाधिकारियों को उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button