शिक्षा - रोज़गार

मैंनपुरी में एक दिवसीय रोज़गार मैले का हुआ आयोजन

मैनपुरी – प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि आज जिला सेवायोजन कायार्लय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन खंड विकास कायार्लय सुल्तानगंज में किया गया, जिसमें पुखराज हबर्ल केयर, जी. 04 एस0 सिक्योरिटी सविर्स, एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस, एस.आई.एस सिक्योरिटी सविर्स एवं शिव शक्ति बायो प्लांटेक द्वारा प्रतिभाग किया गया। जी 04 एस0 सिक्योरिटी सविर्स द्वारा 37, पुखराज हबर्ल केयर द्वारा 35, एस.आई.एस द्वारा 20, शिव शक्ति बायो प्लांटेक द्वारा 27 एवं एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 08 अभ्यथिर्यों का चयन किया गया। आज आयोजित रोजगार मेले में कुल 127 अभ्यथिर्यों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया, रोजगार मेले में प्री प्लेसमेंट कैरियर काउंसलिंग पर भी चर्चा की गई प्रतिभाग करने वाले अभ्यथिर्यों को विभिन्न प्रकार की निजी एवं सावर्जनिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

घिरोर थाना प्रभारी ने रात की गस्ती को किया चेक

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button