main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

गोरखपुर डिपो कार्यशाला निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद गोरखपुर में डिपो कार्यशाला के निर्माण में मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश निर्गत किया गया है। शासनादेश में उल्लेख किया गया है कि धनराशि का व्यय शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश के अनुरूप किया जायेगा। धनराशि का व्यय उसी मद में किया जायेगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। परिवहन निगम को योजना की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी उल्लेख किया गया है कि निर्माण कार्य में कोई परिवर्तन जैसे नये कार्य को बढ़ाना, कार्य के आकार में वृद्धि एवं उच्च विशिष्टियां आदि में परिवर्तन करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करना होगा। डिपो के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड(पैकफेड) को नामित किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button