main slideराज्य
एक चेयरमैन तथा 7 सभासद प्रत्याशियों ने किया नामांकन वापस !
मैनपुरी – क़ुरावली तहसील परिसर में नगर निकाय चुनाव के चलते एक निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी अब्दुलनवी उर्फ छुट्टन ने नामांकन पत्र वापस लिया तथा सभासद पद हेतु वार्ड संख्या 4 से योगेश कुमार, पांच से अच्छेश कुमार, 6 से अजय कुमार, 9 से रुखसार बेगम, 12 से उमेश चंद्र, 13 से करिश्मा, 14 से मोहसिन ने नामांकन पत्र वापस लिया। इस तरह नगर पंचायत कुरावली से चेयरमैन पद हेतु 5 तथा सभासद पद हेतु 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।