एक बिहारी (Bihari)100 नहीं दुनिया पर भारी!
पटना/सहरसा. एक बिहारी (Bihari) 100 पर भारी! आपने यह कहावत कभी न कभी जरूर सुनी होगी. लेकिन, इस बार एक बिहार कई देशों पर भारी भर गया. दरअसल देश-विदेश में एक बार फिर से बिहारी टैलेंट का डंका बजा है. अभी हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में बिहारी प्रतिभाओं ने दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब इस बार एक बिहारी टैलेंट ने अपने स्टाइल और लुक से ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दरअसल बिहार के सहरसा के लाल नील आर्यन ठाकुर ने प्रतिष्ठित मिस्टर पैसिफिक यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर दुनिया को बता दिया है कि बिहारी किसी से कम नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय प्रतिनिधि ने प्रतिष्ठित मिस्टर पैसिफिक यूनिवर्स का खिताब जीता है. बिहार के रहने वाले नील आर्यन ठाकुर को लैटिन अमेरिकी राष्ट्र पेरू में आयोजित 2023 मिस्टर पैसिफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया. इस जीत के बारे में विशेष तथ्य यह है कि यह पहली बार भी है जब किसी एशियाई प्रतिनिधि ने लैटिन अमेरिका में स्थित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन को जीता है. इस प्रतियोगिता में यह भारत का पहला वर्ष भी था. कार्यक्रम में खिताब जीतने के साथ-साथ भारतीय प्रतिनिधि नील आर्यन ने मिस्टर फिटनेस 2023 विशेष पुरस्कार भी जीता. बता दें, नील का होमटाउन सहरसा है और उनका परिवार फिलहाल पटना में रहता है.
वह एक पेशेवर मॉडल हैं और मुंबई में रहते हैं. इनके पास उत्पाद डिजाइन में स्नातक की डिग्री और व्यवसाय प्रशासन में मास्टर डिग्री है. एक मॉडल होने के साथ-साथ नील एक अभिनेता, उद्यमी और कंटेंट क्रिएटर भी हैं. वह सभी के लिए शिक्षा आंदोलन के प्रबल समर्थक हैं और भारत में बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए यूनिसेफ और अन्य गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करते हैं.
पिछले साल 2022 में नील ने पुरुषों के लिए भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रुबरू मिस्टर इंडिया में भाग लिया और पहला स्थान हासिल किया. रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 का खिताब जीतने के साथ-साथ उन्होंने मॉडल ऑफ द ईयर ईस्ट 2022 स्पेशल अवार्ड भी जीता. अपने विजयी पैकेज के हिस्से के रूप में उन्हें प्रतिष्ठित 2023 मिस्टर पैसिफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत के प्रतिनिधि के रूप में लैटिन अमेरिका के पेरू की यात्रा करने का अवसर मिला. प्रतियोगिता में वह भीड़ के पसंदीदा उम्मीदवारों में से एक थे और प्रतिष्ठित खिताब जीतकर समाप्त हुए.