ब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

एक बार फिर से अक्टूबर महीने में शुरू होगा बारिश का दौर

जयपुर । मानसून (rainy season) का असर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के 17 जिलों में देखने को मिल (rainy season) सकता है। राजस्थान समेत मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अक्टूबर के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान केन्द्रीय मौसम विभाग ने जताया है।

इसके अलावा दीपावली के आसपास और पहले एक-दो पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं, जिसके असर से गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू समेत उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई फिलहाल अगले 7-8 दिन तक नहीं होगी बल्कि अक्टूबर के शुरूआती सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से आने वाले सिस्टम से बारिश की गतिविधियां होंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button