दिल्ली में एक बार फिर लोगों को महंगाई का झटका लगा

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी के दाम में वृद्धि हुई है। शनिवार से सीएनजी की 95 पैसे महंगी मिलेगी। अभी तक दिल्ली में सीएनजी के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो के लिए चुकाने पड़ते, जबकि अब 79.56 रूपये प्रति किलो चुकाने होंगे। नई कीमत शनिवार सुबह छह बजे से लागू होंगी
मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में अक्टूबर महीने में सीएजी की कीमत में इजाफा किया गया था. IGL ने बीते 8 अक्टूबर को दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत बढ़कर 78.61 रुपये हो गई थी. इससे पहले बीते 4 नवंबर को महाराष्ट्र में CNG की कीमत में 3.5 रुपये का इजाफा किया गया था.
पाकिस्तान के विरोध में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन आज
बता दें कि सीएनजी की कीमत बढ़ने का असर आम लोगों के जनजीवन पर भी पडे़गा. सीएनजी की कीमत बढ़ने से सामानों के ट्रांसपोर्टेशन का कॉस्ट भी बढ़ जाएगा और फल, सब्जियों की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है|
भारत में उत्पादित गैस की कीमतों में कमी या इजाफा दोनों की केंद्र सरकार तय करती है, इसके किसी प्राइवेट कंपनी का हाथ नहीं होता है। सरकार एक साल में दो बार कीमतों में बदलाव करती है। पहला बदलाव 31 मार्च को होता है जबकि दूसरा बदलाव 30 सितंबर को किया जाता है। दामों में पहली बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच होती है जबकि दूसरी 1 अक्टूबर से 30 मार्च के बीच लागू होती है।