बडी खबरें

गुरुवार को घिरोर के पंडित शंभू नाथ इंटर कालेज में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी , कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षा

मैनपुरी/ घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के पंडित शम्भु नाथ इंटर कालेज में हाइस्कूल बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है जिसमें कई स्कूलों का सेंटर होने के कारण काफी मात्रा में परीक्षार्थी पहुंचे स्कूल प्रबंधक संदीप तिवारी ने कहा की कोई भी छात्र आपत्ति जनक बस्तुओ को छात्रअपने साथ न लेकर आये कोई भी छात्र इस तरह की कोई हरकत करता है तो वह स्वम जिम्मेदार होगा बोर्ड परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा देने आने वाले छात्रों की तलाशी ली गयी तथा रोल नम्वर की चिट को देखते हुए सभी छात्र अपने अपने कमरे में बैठे तथा सभी कमरों में कैमरा की व्यवस्था थी जिससे नकल विहीन परीक्षा हो सके इस मोके पर सेक्टर मिजीस्टेट सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा|

एलन मस्क Elon Muskके पास नहीं बचा किराये का पैसा!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button