main slideअपराध

शादी समारोह से वापस जाते समय लोडर ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को मारी टक्कर दोनो की मौत

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी) – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास लोडर की टक्कर से दो सगे चचेरे भाइयों की मौत हो गई, दोनो शादी समारोह से वापस आते समय तर, रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दिया, जानकारी के अनुसार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे डॉक्टरों ने कानपुर हैलट कस लिए रेफर किया उसने भी दम तोड़ दिया, दोनो शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया, मृतक के भाई ने बताया कि दोनो लोग गंगईपार गांव निवासी रामजी मुंबई काम करता था और उसका चचेरा भाई ज्ञान सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था,

*दोनो के शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

*दोनो रिश्ते में चचेरे भाई की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दोनो शादी में शामिल होने के लिए दो मई को गांव आये थे। मृतक ज्ञानसिंह की ससुराल राधानगर के रमवां गांव में शादी थी। जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही बाइक सवार ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार एक लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग गया, हादसे में ज्ञानसिंह और रामजी की मौत हो गई है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button