थाना बिछवां में तैनात मुख्य आरक्षी के थाना किशनी स्थान्तरण होने पर थानां प्रभारी एवम समस्त थाना पुलिस ने साल फूल माला पहिंना एवं उपहार दे कर की विदाई उज्ज्वल भविष्य के लिए थाना पुलिस दी शुभकामनाएं !
बिछवां – थाना बिछवां में बीते लंबे समय से तैनात आरक्षी का जनपद के ही थाना किशनी स्थानांतरण होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षको अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा फूल माला साल पहिना व उपहार भेंट कर मिठाई खिलाकर विदाई समारोह किया गया थाना बिछवां में करीब 4 वर्ष पूर्व थाना भोगांव से स्थान्तरण होके आये आरक्षी भानु प्रताप सिंह की थाना बिछवां में ही पदौन्नति हुई आरक्षी से मुख्य आरक्षी के लिए पादौन्नत हुए मंगलवार को मुख्य आरक्षी की रवानगी थाना किशनी के लिए हुई जिस अवसर पर थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मुख्य आरक्षी भानु प्रताप सिंह को फूल माला साल पहनाकर मिठाई खिला उपहार भेंट किए गए विदाई समारोह साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर थाना प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार धर्मवीर सिंह राकेश शर्मा शशि पाल साहब सिंह धर्मवीर चौहान के साथ मुख्य आरक्षी रामकिशोर पवन कुमार आरक्षी महाराज सिंह लेखराज दीपू पाल सचिन चौधरी सुजीत चौधरी विकास शर्मा विनीत कुमार सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।