main slideअपराध
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती सहित एक युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
बिछवां – न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के गांव बुर्रा चक सहारा निवासी एक युवक एवम एक युवती को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है
थाने में तैनात चौकी प्रभारी हन्नुखेड़ा उप निरीक्षक दर्शन सिंह ने न्यायालय के आदेश पर धारा 323,306,504 में वांछित चल रहे जीवनलाल पुत्र भवानी सिंह एवम नीरज पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी बुर्रा चक सहारा को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर थाने ले आये जिन्हें लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है।