उत्तर प्रदेश

विश्व दिव्याँग दिवस के अवसर पर विकास भवन शामली में माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी के करकमलो से 120 दिव्याँगजनो को दिव्याँग उपकरण वितरित !

शामली –  (शोभित वालिया) – ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि दिव्याँग जनों के प्रोत्साहन व उनके सशक्तिकरण हेतु आज 03 दिसंबर को विश्व दिव्याँग दिवस के अवसर पर विकास भवन में मा0 सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी व एडीएम शामली श्री संतोष कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में 120 दिव्याँग जनो को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी,कान की मशीन इत्यादि दिव्याँग उपकरण व दिव्याँग मोनिटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। इस अवसर पर सांसद श्री प्रदीप चौधरी जी ने अपने संबोधन में दिव्याँगजनो को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी ओर कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा दिव्याँगजनो के लिए बहुत सी योजनाये संचालित की जा रही है और अधिक से अधिक दिव्याँग जनो तक उनका लाभ पहुँच रहा है।
                                      दिव्याँग पेंशन जो पहले 300 रुपया प्रति महीना मिलता था दिव्याँगजनो के सशक्तिकरण हेतु अब एक हज़ार रुपया प्रति महीना प्राप्त हो रहा है और दिव्याँग जनो के सशक्तिकरण हेतु बहुत ही आसानी से दिव्याँग उपकरण प्राप्त हो रहे।आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि सभी का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच रहा है और दिव्यांग जनों की पहुंच इन सभी तक पहुंच रही है।अंत में दिव्याँग जनो को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया और प्रदेश स्तर पर दिव्याँग मोनिटर पायल कश्यप को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएँ दी और इसे जनपद शामली के लिए बहुत ही गौरव का क्षण कहते हुए अन्य दिव्याँगजनो को पायल की तरह प्रेरणा प्रद कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह ने दिव्याँग जनों को उनके अच्छे कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया और दिव्याँग विभाग की योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और दिव्याँगता दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर ज़िला दिव्याँग जन अधिकारी ने दिव्याँग अधिकारी श्री अंशुल चौहान ने विस्तार से दिव्याँग पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, दिव्याँग सहायक उपकरण, कॉकलर इंप्लांट व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और दिव्याँग मोनिटर की पहल को विस्तार देने की बात कही।
                  समाज कल्याण अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता जी द्वारा भी दिव्याँगजनो को शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर दिव्याँग मोनिटर ताना श्री पंकज जी द्वारा मंच का सफल संचालन कर दिव्याँग जनो की प्रतिभा का लोहा मनवाया तो दिव्याँग मोनिटर मुंडेट कु रोमेश द्वारा देशभक्ति व भजन की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर दिव्याँग मोनिटर बनत सपन ठाकुर, गोहारनी से रोहित कुमार, शामली से इरशाद, बलवा से विश्वास कुमार,भैंसवाल से संजय,जन्धेडी से दीपक,काबडोत से कपिल, पलठेडी से मज़हर, करोड़ी से सोनू,राशिद कैराना से, ग़ग़ौर से संदीप,पिंडौरा से मनोज आदि को मा0 सांसद जी व अपर ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button