राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को दिलायें शपथ

मैनुपरी , राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर सभी सरकारी, अर्धशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी बूथों पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, मतदान केंद्रों पर शपथ दिलाई जाए. विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाए, मतदाता जागरूकता संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाए, विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पर निबंध लेखन, पोस्टर, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए, 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके ऐसे नवीन मतदाताओं जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता पहचान पत्र बनवाया है उन्हें आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर इपिक उपलब्ध कराये जायें, मतदाताओं को जागरुक किया जाये ताकि आगामी निर्वाचनों में अधिक से अधिक मतदाता भागीदारी करें और सुयोग्य शिक्षित जनप्रतिनिधि चुने जा सके जो देश प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
तेईस जनवरी को यातायात नियमों की जागरूकता हेतु बनायी जाएगी मानव श्रृंखला
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की र्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर मनाये जाने हेतु निर्देशित किया है। इसलिए सभी आयोजन स्थल पर उक्त थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी तहसील में अपराहन 01 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराएं, प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहे और क्षेत्र के मतदाताओं को मताधिकार करने के लिए शपथ दिलाएं।
श्री सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि जिला मुख्यालय स्तर पर कुं. आर.सी. महाविद्यालय में वृहद स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये, इस कार्यक्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अर्ह तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल किये गये अधिक से अधिक नवयुवा मतदाताओं को बुलाकर उन्हें इपिक उपलब्ध कराये जायें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के स्कूलों, शैक्षिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरक हेतु लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराना सुनिश्चित करें, नए पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाए। जनपद एवं तहसील स्तर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा आयोजित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो क्लिप उसी दिन सांय तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर कराहल कुरावली नवोदिता शर्मा, गोपाल शर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, तहसीलदार घिरोर कमल कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलचन्द्र सहित अन्य उपस्थित थे l