main slide

महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा काशी तामिल संगमम् 3.0 विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है !

गोरखपुर -: (06 फरवरी, 2025 )-: प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा काशी तामिल संगमम् 3.0 विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 06153 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)-बनारस काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) से तथा 06154 बनारस-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिए चलाई जायेगी।

06153 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)-बनारस काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) से 14.45 बजे प्रस्थान कर नेल्लूर से 17.30 बजे, ओंगोल से 18.55 बजे, विजयवाड़ा जं. से 21.05 बजे, दूसरे दिन वरंगल से 00.30 बजे, बल्हारशाह से 09.05 बजे, चन्द्रपुर से 09.30 बजे, नागपुर से 12.25 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, मिर्जापुर से 07.27 बजे तथा चुनार से 07.57 बजे छूटकर बनारस 11.45 बजे पहुँचेगी।

06154 बनारस-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्जापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.35 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से 02.50 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नरसिंहपुर से 05.30 बजे, पिपरिया से 06.35 बजे, इटारसी से 09.55 बजे, नागपुर से 15.25 बजे, चन्द्रपुर से 18.20 बजे, बल्हारशाह से 19.10 बजे, वरंगल से 22.10 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जं. से 02.10 बजे, ओंगोल से 04.10 बजे तथा नेल्लूर से 05.40 बजे छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) 09.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button