uncategrized

मत्स्य मंत्री के निर्देश पर जालौन के सहायक निदेशक मत्स्य मुनीश कुमार निलंबित, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू !

लखनऊ -:  उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देश पर जालौन के सहायक निदेशक मत्स्य मुनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष द्वारा जारी किया गया है। निलंबन अवधि में मुनीश कुमार मत्स्य निदेशालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।मुनीश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने माफियाओं को पट्टा स्वीकृत कराने में संलिप्तता दिखाई, मत्स्य पालकों की शिकायतों की अनदेखी की और शासकीय आदेशों के पालन में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरती।

इन गंभीर मामलों को संज्ञान में लेते हुए उनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने विभागीय अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे और जनहित को नुकसान पहुंचाने वाली प्रवृत्ति अपनाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ करें, ताकि विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके।सरकार की यह कार्रवाई न सिर्फ एक अनुशासनात्मक संदेश है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रदेश सरकार विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर किसी भी प्रकार की शिथिलता को स्वीकार नहीं करेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button