ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्युत चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – एसडीओ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने दर्जनों अवैध मोटर पंप पकड़े !
मिल्कीपुर -: अयोध्या विद्युत उपखंड क्षेत्र मिल्कीपुर में विद्युत विभाग ने बड़े पैमाने पर चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। बीती रात में ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्युत चोरों पर सख्त कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रात 3 बजे रसूलपुर, देवरिया पुरैनी, भटौली, बिसाही, धौरहरा मुकुंदहा, धनैचा, उपाध्यायपुर, चांदपुर, मिल्कीपुर समेत कई स्थानों में छापेमारी की। टीम ने विद्युत चोरी में प्रयुक्त दर्जनों मोटर और तारों को जब्त किया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि चोरी करने वाले लोग खुले जमीन में तार बिछाकर कटिया कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे जिससे यह तार दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते थे। अभियान में उपखंड अधिकारी के साथ अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार, अरुण वर्मा, टीजी टू अजीत कुमार, विनोद कुमार,लाइनमैन पंकज शर्मा, अखिलेश कुमार, अवनीश सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल थे। विभाग चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है।