आवारा गौवंश की खबर प्रकाशित होने की जानकारी पर दौड़े अधिकारी नैगवां तिराहे से दस आवारा गौवंश को पकड़कर भेजा समान गौशाला !

किशनी।आवारा गौवंश की खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ के आदेश पर अधिकारी पकड़ने दौड़ पड़े।नैगवां तिराहे से दस आवारा गौवंश पकड़कर समान की गौशाला में छोड़कर इतिश्री कर ली गयी। लेकिन अब भी क्षेत्र में आवारा गौवंश की संख्या में कमी नही हो पाई है। सोमवार को नैगवां तिराहे सहित क्षेत्र में कई जगह आवारा गौवंश के छुट्टा घूमकर किसानों की फसल को नुकसान करने की खबर को समाचार पत्रों ने सोमवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया।खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को बीडीओ नवनीत गौतम के निर्देश पर अधिकारी व कर्मी कैटल कैचर लेकर सड़को पर निकल पड़े।
नैगवां तिराहे से दस आवारा गौवंशों को पकड़कर उनको समान की गौशाला में छोड़कर इतिश्री कर ली गयी।लेकिन अब भी क्षेत्र में अच्छी संख्या में आवारा गौवंश घूमते नजर आए।एडीओ कृषि नरेश राठौर ने बताया कि नैगवां तिराहे पर आवारा गौवंश पकड़ते समय भाग गए। जिसके चलते दस आवारा गौवंश को ही पकड़ा जा सका है।अब प्रत्येक दिन इनको पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।टीम में एडीओ के साथ एडीओसी अंजनी कुमार सफाई कर्मी रवि,शिव सिंह व विकास खंड के कई कर्मचारी मौजूद रहे।