उत्तराखंडधर्म - अध्यात्म

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर वी एस इंडिया न्यूज दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र की ओर से आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ

रचना =  ✍

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार

मोहन मुरली मधुर बजाना
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जनता को समर्पित ✍
मोहन मुरली मधुर बजाना, मोहन मुरली मधुर बजाना!
सम हो अथवा विषम परिस्थिति ,मेरे सामने तुम आ जाना!!
मोहन मुरली मधुर बजाना!!
त्याग तपस्या मैं क्या जानूं, भंवर जाल में फंसा पड़ा हूँ!
पहले जहाँ खड़ा था भगवन, हाँथ जोड़ कर वहीं खड़ा हूँ!!
बहुत सताया तुमने सबको, लेकिन मुझको नहीं सताना!
मोहन मुरली मधुर बजाना, मोहन मुरली मधुर बजाना!!
राग व्देष से दूर रहें हम, तुम कुछ ऐसा राग बजाओ!
माया का हर बंधन टूटे, कोई ऐसी तान सुनाओ!!
तुम हो सिर्फ भाव के भूखे, दुनियां को यह मुझे दिखाना!
मोहन मुरली मधुर बजाना, मोहन मुरली मधुर बजाना!!
तुमसे होकर दूर कष्ट कितना है, तुमको क्या बतलाऊँ !
सब कुछ है पर आप नहीं हो, अपना दुखड़ा किसे सुनांऊ!!
अपने मन के आँगन में प्रभु, राधा के संग तुम्हे नचाना!
मोहन मुरली मधुर बजाना, मोहन मुरली मधुर बजाना! ✍✍✍✍🙏🙏🙏

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button