कन्नौज

अग्रकुल प्रणेता महाराजा अग्रसेन की जयंती पर रविवार को कस्बे में गाजे – बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई !

मैनपुरी के घिरोर कस्बा के अग्रवाल समाज के द्वारा हर वर्ष पड़वा के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें समाज के बच्चे , बड़े , बुजुर्ग , महिलाएं सभी लोग हर्षोल्लास के साथ शामिल होते हैं । यह शोभायात्रा मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर से आरंभ होकर खारज़ा बंबा से वापस होती हुई जसराना मार्ग स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई । आयोजन समिति के सदस्य अनुज अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल वंश की उत्पत्ति महाराजा अग्रसेन से हुई है । इनकी पत्नी नागलोक की पुत्री माधवी थीं । द्वापर युग से राज चलाने वाले महाराजा अग्रसेन के राज्य में कोई भी भूखा नहीं रहता था इनके राज्य में आने वाले नए व्यक्ति को बसने के लिए सभी लोग एक ईंट – एक रूपया देते थे ।

शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मी जी की झांकियां शामिल थीं तो वहीं जसवंतनगर से आए बैंड ने प्रस्तुतियां दीं । इस अवसर पर बोधकांत अग्रवाल , कुमदेश अग्रवाल , जयकांत अग्रवाल, आलोक गर्ग , बालगोविंद अग्रवाल , हरीबाबू अग्रवाल, दीपू अग्रवाल , संजीव अग्रवाल , यशकांत अग्रवाल , अतुलकांत अग्रवाल , सुधीर अग्रवाल , रम्मू अग्रवाल , संजय अग्रवाल , दीपक गर्ग , दिनेश अग्रवाल , निखिल अग्रवाल , आशीष अग्रवाल सहित समाज के समस्त लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button