उत्तर प्रदेश
नवरात्रि शुभारंभ पर मां शेरावाली ने भक्तों का मन लिया मोह
विचार सूचक
संवाददाता विपिन द्विवेदी ,बिंदकी फतेहपुर :साम की आरती में जुटी भक्तों की भारी भीड़ हुआ पन्डालो में प्रसाद बितरण,खजुहा ब्लॉक की टिकरी मनौटी और जोनिहा में कल 16 तारीख से शुरू होगी भागवत कथा जोनिहा पुलिस चौकी प्रभारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ गस्त पर गाँव गाँव माँ शेरावाली के पन्डालो में जा कर ले रहे पल पल की जानकारीशराब पीकर हुड़दंग करने वाले मनचलों की बनाई लिस्ट, दी कड़ी हिदायत पन्डालो में जाकर हुड़दंग करने वालो की खैर नहीं l जोनिहा पुलिस चौकी प्रभारी रख रहे कड़ी नजर, और बताया कि हर त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा पुलिस बल मौजूद रहेगी l