राज्य

रविवार को जोल्हूपुर के जंगल में मिली लाश की नही हो सकी शिनाख्त ,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शवों के शिनाख्त के लिये गठित की तीन टीमें !

कालपी -: रविवार की सुबह जोल्हूपुर मोड़ के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर मिली दो अज्ञात लाशों की शिनाख्त अभी नही हो सकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तीन टीमें गठित कर शवों की शिनाख्त के प्रयास तेज किये गये है। मालूम हो कि रविवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ के जंगल से मिली दो अज्ञात लाश जो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को पड़ी मिली थी।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। लेकिन शव पुराने होने के चलते शिनाख्त नही हो पाई थी।

पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,फोरेंसिक टीम, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया था।लाश मिलने के तीन दिन बीत जाने के बाद शिनाख्त नही हो सकी। हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने शवों के शिनाख्त के लिये तीन टीमें गठित की गयी है। जिसमें एक टीम में नागेन्द्र पाठक प्रभारी निरीक्षक, दूसरी टीम में अतिरिक्त इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ तथा तीसरी टीम विवेक मिश्रा ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में गठित की गयी है।जोकि लगातार शवों के शिनाख्त के लिये तेजी से जुटे हैं।

https://www.facebook.com/share/p/1DjF7yp5GC/

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button