आठ अक्टूबर को लोडर से एक्सीडेंट में घायल छात्र की रिपोर्ट हुई दर्ज !

मैनपुरी – थाना क्षेत्र कोतवाली के गांव रूपपुर निवासी दीपक पुत्र अजब सिंह बीते आठ अक्टूबर को शाम लगभग साढ़े पांच बजे आईं टी आई कालेज से वापस अपने गांव रूपपुर मोटरसाइकिल यूपी 84 यू2663 से वापस आ रहा था तभी गांव गनेशपुर के पास लोडर (छोटा हाथी) यूपी84 T 4681 जिसका चालक नामालूम बहुत तेजी और लापरवाही से चलाकर ला रहा था उसने गलत हाथ पर आकर छात्र दीपक को टक्कर मार दी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई छात्र के पिता ने बताया के वही मौके पर ही मेरे गांव के निवासी सोनू पुत्र जगजीवन राम और राजपाल पुत्र महेश मेरे लड़के को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल मैनपुरी लेकर गए लेकिन लड़के की गंभीर हालत होने के कारण जिला चिकित्सालय मैनपुरी से रेफर कर दिया गया तब मैं फिरोजाबाद के संस्थान सेठ विमल कुमार जैन एवं फिजियोथैरेपी धर्मार्थ समिति लेकर आया जहां पर भर्ती कराकर इलाज कराया पिता ने कहा कि पुत्र के इलाज में व्यस्त होने के कारण रिपोर्ट देरी से लिखाने आ सका