नए साल पर मजदूर (laborer )को रास्ते में मिला 1.5 लाख रुपये का आई फ़ोन.
ग्रेटर नोएडा. कहते हैं दुनिया में ‘मानवता और ईमानदारी’ से बड़ी कोई चीज नही होती. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मजदूर (laborer ) ने भी ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है. लगभग 1.5 लाख के मोबाइल फोन मिलने के बाद भी मजदूर के मन में कोई लालच नहीं आया और ईमानदारी के साथ पुलिस उसने को सौंप दिया ताकि जिसका फोन खोया है उसे आसानी से मिल सके.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाला शारिक मजदूरी का काम करता है. महीने के 8-9 हज़ार रुपए कमाकर घर का भरणपोषण करता है. नए साल यानी 1 जनवरी के रात करीब साढ़े आठ बजे शारिक को छोटी मिल्क गांव के बाज़ार में एक काले रंग का आईफोन मिला, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है. मजदूर मोबाइल फ़ोन को लेकर समाजसेविका रश्मि पांडेय के पास पहुंचा और i-Phone को देते हुए उसके असली मालिक के पास पहुंचाने का अनुरोध किया. इस पर रश्मि ने मोबाइल पुलिस को जमा कराने के लिए कहा, जिसके बाद शारिक ने अपने एक दूसरे साथी के साथ थाना बिसरख में जाकर मोबाइल फोन जमा करवाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की.
जमकर हो रही तारीफ़
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली समाज सेविका रश्मि पांडेय ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में बताया. सोशल मीडिया पर लोग मजदूर के ईमानदारी की खूब तारीफ का रहे हैं. रश्मि पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 हज़ार रुपए कमाने वाले मजदूर को 1.5 लाख का फोन मिला. ईमानदारी दिखाते हुए वह फोन उसके मालिक को देना चाहते थे, इसलिए उसने उनसे अनुरोध किया. इस पर मैंने उन्हें फोन पुलिस को जमा करवाने के लिए कहा और उसने जमा करवा दिया. एक दिहाड़ी मजदूर ने आज के जमाने मे जिस तरह की ईमानदारी दिखाई है वो मिशाल है और लोगों के लिए.