बडी खबरें
बंबा में गिरकर एक अधेड़ की मौत खबर सुनते ही घर में मची चीख-पुकार

घिरोर मैनपुरी:थाना क्षेत्र किशनी के गांव नगला देवी निवासी प्रेमचन्द पुत्र प्रभूदयाल उम्र करीब 45 वर्ष जाती सक्सेना मौजा कुम्होल मजदूरी करने जा रहे थे गांव से करीब 500 मीटर दूर बम्बा के किनारे किनारे जा रहे थे तो प्रेम चंद को अचानक दौडा आने से उक्त बम्बा मे गिर गये थे बम्बा मे काफी पानी होने के कारण डूब गए और इनकी मौत हो गई प्रेम सिंह दौडा की बीमारी से कई सालों से गृसित थे मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है