अपराध

अभद्रता (indecency)की शिकायत करने पर दो पक्षों में जमकर चले लात घुसा

बिछवा,थाना क्षेत्र के गांव इमायदपुर में एक लड़की के साथ अभद्रता की शिकायत पर दो पक्षों में जमकर लात घुसा चले साथी दोनों पक्षों से महिलाओं का जमकर झगड़ा हुआ ।साथ ही दोनों पक्ष झगड़ा करने के बाद थाने पहुंचे लेकिन बाद में मामला रफा-दफा हो गया।

रसूखदारों(influential people) ने युवक को गाली गलौज कर लाठी डंडे से की मारपीट
गांव इमाइदपुर निवासी रामविलास पुत्र शिवराम ने बताया कि उसकी पुत्री के साथ गांव का ही एक निवासी वीर सिंह अभद्रता कर रहा था जिसकी उसमें शिकायत की तो वीर सिंह बलवीर व पूनम आदि लोगों ने उसे व उसके पुत्र के साथ हाथापाई कर दी साथ ही उसके घर की महिलाओं से भी अभद्रता की है वहीं दूसरे पक्ष से भी मामले की तहरीर दी गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button