main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव 26 और 27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में होगा

हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव का आयोजन, 26 और 27 अप्रैल 2025 को शाम 04:30 बजे से अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया जा रहा है। हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने आयोजन की पूर्व संध्या पर 24 अप्रैल को बताया कि इस महोत्सव में वरिष्ठ उद्घोषक प्रेमकांत तिवारी के कुशल संचालन में विविध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। इस दौरान लिम्का और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कृष्ण कुमार चौरसिया द्वारा विश्व विख्यात हनुमत संग्रहालय की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। भक्तगण हनुमान महाराज की विशाल श्यामल प्रतिमा के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे वहीं अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पीपल के पत्तों पर “जय श्री राम” लिख कर अर्जी भी हनुमान महाराज को अर्पित कर सकेंगे। उपासना की सतरंगी मयूर रंगोली भी देखते ही बनेगी।

शनिवार 26 अप्रैल को महोत्सव का आरंभ शाम 4:30 बजे मंगलाचरण से होगा। इस क्रम में शाम 04:45 बजे नई दिल्ली के विश्वविख्यात स्वर सम्राट, भक्ति भूषण आदरणीय अजय याग्निक द्वारा सुण्दरकाण्ड का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। उसके उपरांत रात्रि 08:00 बजे मनोकामना बैलून प्रार्थना की जाएगी। इसमें भक्तों द्वारा उड़ने वाले गुब्बारे, अनंत आकाश की ओर मनोकामना के साथ मुक्त किये जाएंगे। रात्रि 08:05 बजे हनुमत कृपा सम्मान का वितरण किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। रात्रि 8:30 बजे सुमधुर भजन गायक विवेकानंद पाण्डेय और किशोर चतुर्वेदी द्वारा हनुमत भजनों पर पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। रात्रि 09:30 बजे ज्योति प्रार्थना, आरती प्रसाद और दिव्य हनुमत भण्डारा होगा। प्रसाद सेवा हेतु मित्तल मिष्ठान ठाकुरगंज के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मित्तल और भण्डारे हेतु कैसरबाग स्थित बजरंग टायर्स और बी बजरंग लैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन प्रवेश कुमार सिंह दिन्नू भईया और अमीनाबाद स्थित एस.डी. कुन्दन किराना स्टोर की भावना सिंह और हेमा जोशी सहित राजेश पाहवा द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

रविवार 27 अप्रैल को शाम 04:30 बजे मंगलाचरण के उपरांत शाम 04.45 बजे प्रख्यात हनुमत भक्त रजनी सिंह के दल द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। शाम 06:15 बजे श्री हनुमत चरण अनुरागी और हनुमत मणिरत्नम पुस्तक के रचयिता डॉ. आनन्द त्रिपाठी द्वारा “हनुमतः चरित्र” पर व्याख्यान और काव्य की सरस प्रस्तुति होगी। शाम 07.15 बजे हनुमत भक्त स्मृतिशेष सुनील गोम्बर की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शाम 07:40 बजे प्रयागराज के प्रख्यात हनुमत स्वरूप जितेन्द्र बजरंगी द्वारा हनुमत भजनों पर मनमोहक नृत्य पेश किया जाएगा। रात्रि 08:05 बजे प्रख्यात भजन गायक ओमकार शंकधर द्वारा सरस भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। रात्रि 9:30 बजे बनारस में गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध महा आरती और उसके उपरांत दिव्य हनुमत भण्डारा होगा।

प्रसाद सेवा हेतु डी.ए.वी. कॉलेज रोड स्थित बाबूलाल मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर्स अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता, छप्पन भोग हेतु सदर चौराहा स्थित गायत्री मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर सुनील कुमार वैश्य और भण्डारे हेतु हजरतगंज और गोमती नगर स्थित बॉम्बे पावभाजी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा, चौक स्थित बीना इंटरप्राइजेज के अनुराग कपूर सहित गोमती नगर स्थित अरोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर के दीपक अरोड़ा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। श्री राम हनुमत महोत्सव के दौरान मंच पर प्रभु राम का विशाल दरबार भी सजाया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button