कन्नौज

ओमर वैश्य युवजन संघ एवं महिला इकाई बैठक संपन्न,पूरे देश में कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाएं

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट बिंदकी फतेहपुर, मुगल रोड स्थित बावन इमली में ओमर वैश्य के युवजन संघ एवम उमर महिला इकाई की बैठक संपन्न की गई। बैठक में आए मुख्य अतिथि ओमर युवजन संघ के राष्टीय अध्यक्ष ने समाज के उत्थान के लिए छात्र छात्राओं के लिए कराई जाएगी प्रतियोगिताएं।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति की बैठक में संगठन मजबूती पर दिया गया बल

कस्बे के मुगलरोड स्थित शहीद स्थली बावनी इमली में ओमर वैश्य के युवजन संघ उमर वैश्य महिला इकाई बिंदकी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्टीय अध्यक्ष अजय गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया वही बताया की समाज के उत्थान के लिए समाज को एकजुट करने के कार्य किए जा रहे है। जिससे समाज को राजनीति, सामाजितिक रूप से बढ़ावा मिल सके। वही समाज के छात्र छात्राओं के लिए पूरे देश में ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिताओं कराई जाएगी प्रतियोगिताओं जिला एवम प्रदेश स्तरीय कराई जाएगी जिसमे प्रतियोगिताओं में अग्रीय बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ओमर वैश्य युवजन संघ के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल उर्फ दयालु, संजय ओमर , लक्ष्मी चंद उर्फ मोना ओमर, प्रशांत ओमर, महिला इकाई अध्यक्ष मंजुला ओमर, मंगलम, रेखा ओमर दीपाली ओमर आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button