टिकट कैंसिल कर रहे बुजुर्ग ने गंवाए 4 लाख(टिकट कैंसिल )

नई दिल्ली. IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन टिकट रद्द (टिकट कैंसिल ) करने की कोशिश कर रहे केरल के 78 वर्षीय एक व्यक्ति ने 4 लाख रुपये गंवा दिए हैं. कोझिकोड के एम. मोहम्मद बशीर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने रेलवे कर्मचारी होने का दावा किया. उसने अंग्रेजी और हिंदी दोनों में बात की. ठग ने बशीर को ‘रेस्ट डेस्क’ नाम का एक ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया, इस ऐप की मदद से ठगों को बशीर के फोन तक पहुंचने की अनुमति मिल गई.
गौरतलब है कि बशीर को ठगों का फोन ऐसे ही नहीं आया था. दरअसल, उन्होंने इससे पहले रेलवे की वेबसाइट की तरह दिखने वाली एक फर्जी वेबसाइट पर क्लिक किया था. इसके बाद उन्होंने ठगों का कॉल आया. यह पहला वाकया नहीं है जब लोग अपनी परेशानी का हल ढूंढने इंटरनेट पर गए हों और वह ठगों के निशाने पर आ गए हों. इसलिए आरबीआई व प्रशासन हमेशा इस बात की हिदायत देता कि कोई भी शिकायत कंपनी की ऑथेंटिक वेबसाइट पर ही करें. गूगल से नंबर उठाने की बजाय उस वेबसाइट पर दिए गए नंबर्स का इस्तेमाल करें.
खुद ही बताई बैंक डिटेल्स
बशीर को जब ठगों को कॉल आया तो उन्हें ठगों ने अपनी बातों में इतना फंसा लिया कि उन्होंने खुद ही अपने बैंक खाते का विवरण और एटीएम कार्ड नंबर भी उन्हें दे दिया. साथ ही उनकी बताई ऐप डाउनलोड करके अपने फोन का रिमोट लोकेशन भी उन्होंने ठगों को दे दिया. जल्द ही, उन्हें एक मैसेज मिला कि उनके बचत खाते से पैसे निकाले गए हैं. इसके बाद वह अपने बैंक पहुंचे और उन्हें पता चला कि उनकी एफडी में पड़े 4 लाख रुपये भी उनके निकाल लिए गए हैं.
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है किघोटालेबाजों ने तीन अलग-अलग फोन नंबरों का उपयोग करके बशीर से बार-बार संपर्क किया. हालांकि. पहली बार राशि निकालने के बाद बशीर ने बैंक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ठगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. मामला समझ आने के बाद बशीर ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया और साइबर सेल में इसकी शिकायत की. पुलिस का मानना है कि ठग पश्चिम बंगाल या बिहार से हो सकते हैं. दरअसर, ये पैसा कोलकाता से बाहर निकाला गया इसलिए पुलिस को ऐसा संदेह है.
IRCTC की चेतावनी
आईआरसीटीसी ने इस तरह की फर्जी ऐप को लेकर कुछ दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था और कहा था कि उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. चेतावनी में कहा गया था कि एक फर्जी मोबाइल ऐप सर्कुलेट किया जा रहा है जिसकी मदद से ठग फिशिंग लिंक भेजकर बड़े स्तर लोगों को चपत लगा रहे हैं. बकौल IRCTC, ठग लोगों को फेक IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं.