अंतराष्ट्रीय

तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन ( production)में भारी कटौती करने का एलान

सऊदी अरब और पेट्रोलियम निर्यातक देशों के अन्य संगठन और तेल उत्पादकों ( production) ने प्रति दिन लगभग 1.16 मिलियन बैरल के उत्पादन में और कटौती की घोषणा की है. वहीं इस फैसले के चलते तेल की कीमतों को लेकर दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ गई है. सऊदी अरब ने कहा कि वह मई से 2023 के अंत तक उत्पादन में प्रति दिन 500,000 बैरल या बीडीपी की कटौती करेगा. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम अधिकांश देशों के लिए आश्चर्यजनक है. क्योंकि ओपेक प्लस ने कहा कि उनकी नीतियों में कोई बदलाव करने का इरादा नहीं था, लेकिन इस घोषणा ने सभी को चौंका दिया है.

कटौती का तेल के दामों पर दिखने लगा असर
सऊदी अधिकारी ने जोर देकर कहा कि यह एक एहतियाती उपाय है जिसका उद्देश्य तेल बाजार की स्थिरता का समर्थन करना है. साथ ही यह भी कहा कि यह स्वैच्छिक कटौती 5 अक्टूबर, 2022 को 33वीं ओपेक और गैर ओपेक मंत्रिस्तरीय बैठक में उत्पादन में कमी के लिए एक एहतियाती उपाय है. वहीं ओपेक प्लस और सऊदी अरब के इस फैसले का असर भी दिखना शुरू हो गया है. तेल की कीमतों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
सऊदी अरब ने इस कटौती को एहतियाती कदम बताया
बता दें कि सऊदी अरब के इस कदम से तेल कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे रियाद और अमेरिका के रिश्तों में और तनाव आ सकता है. उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध के चलते पूरी दुनिया मुद्रास्फीति का सामना कर रही है. ऊर्जा मंत्री ने रविवार को कहा कि यह कटौती कुछ ओपेक और गैर-ओपेक सदस्यों से समन्वय कर की जाएगी. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. यह कटौती पिछले साल अक्टूबर में घोषित कटौती के अतिरिक्त होगी.

अमेरिका हो चुका है नाराज
सऊदी अरब ने इस कदम को तेल बाजार को स्थिर करने के उद्देश्य से ‘एहतियाती कदम’ बताया है. सऊदी अरब और अन्य ओपेक सदस्यों ने पिछले साल तेल उत्पादन में कमी कर अमेरिकी सरकार को नाराज कर दिया था. उस समय अमेरिका में मध्यावधि चुनाव होने वाले थे और महंगाई प्रमुख चुनावी मुद्दा था.
जानें कौन सा देश कितनी बीपीडी करेगा कटौती
यूएई ने कहा है कि वह उत्पादन में 144,000 बीपीडी की कटौती करेगा. वहीं कुवैत ने 128,000 बीपीडी की कटौती का एलान किया है. वहीं इसी तर्ज पर इराक ने घोषणा की है कि वह 211,000 बीपीडी की कटौती करेगा. जबिक ओमान 40,000 और अल्जीरिया अपने उत्पादन में 48,000 बीपीडी की कटौती करेगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button