अपराध

अरे बाप ! ATM लूटने की बनाई ऐसी प्लानिंग पुलिस रह गई हैरान !

बटाला। बटाला पुलिस ने गांव डेयरी वाल दरोगा में स्टेट बैंक के एटीएम और दीना नगर के भटोया अड्‌डे पर पीएनबी के एटीएम को गैस कटर से काटने की असफल कोशिश के तहत तिबड़ी कैंट में तैनात हवलदार और कैंट में ही प्राइवेट काम करने वाले एक अन्य साथी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने एटीएम काटने की ट्रेनिंग यूट्यूब पर ली थी और सामान को ऑनलाइन मंगवाया था।

बटाला पुलिस ने एक हवलदार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर बटाला और दीना नगर में दो एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक गैस कटर गैस सिलेंडर और बाइक बरामद की है। बता दें कि आरोपी तिबड़ी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात है।

  1. CCTV पर पहले स्प्रे किया और बाद में गैस कटर से की ATM काटने की कोशिश
  2. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक गैस कटर, गैस सिलेंडर और बाइक की बरामद
  3. तिबड़ी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात है आरोपी प्रवीण कुमार

गैस कटर से की थी ATM काटने की कोशिश

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी डी गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि छह जनवरी को थाना सेखवां के अंतर्गत आते गांव डेरी वाल दरोगा में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात की तरफ से गैस कटर से काटने की असफल कोशिश की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने थाना सेखावां में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी दौरान पता चला कि आरोपितों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी पर पहले स्प्रे किया और बाद में गैस कटर की सहायता से उसे काटने की असफल कोशिश की थी।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और जांच के दौरान पता चला कि आरोपित हवलदार प्रवीण कुमार पुत्र सूब करम वासी गरोटा तहसील पलवल, जिला होडल हरियाणा जो अभी तिबड़ी कैंट में तैनात है।उसका साथी तिबड़ी कैंट में ही प्राइवेट काम करने वाला हीरा मसीह पुत्र जुरा मसीह और गोल्डी पुत्र रूप लाल दोनो वासी सोरियां बांगर थाना काहनूवान हैं। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

YouTube से ली थी ATM काटने की ट्रेनिंग
पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि आरोपितों ने यूट्यूब पर एटीएम काटने की ट्रेनिंग ली और एटीएम काटने के दौरान इस्तेमाल होने वाला सामान ऑनलाइन मंगवाया था। जिसके बाद आरोपितों ने 5-6 जनवरी को डेरी वाल दरोगा और 7-8 जनवरी को भटोया में स्टेट बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे में से एक गैस कटर, गैस सिलेंडर और बाइक बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपितों को अदालत में पेश कर सख्ती से पूछताछ करेगी कि आरोपितों की तरफ से और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।
हवलदार प्रवीन कुमार पर पहले से भी दर्ज है मामला
आरोपित हवलदार प्रवीन कुमार सिलीगुड़ी में भी तैनात रहा है और वहां पर भी इस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज है जबकि इसके पलवल में भी एक मामले की शिकायत दर्ज है। जबकि अन्य दोनों आरोपितों की परिवारों की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। पुलिस ने पहले आरोपित हीरा मसीह और गोल्डी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ही पुलिस को आरोपित हवलदार प्रवीण कुमार के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस आरोपित को तिबड़ी कैंट से गिरफ्तार कर लाई है। पुलिस के अनुसार आरोपित धुंध का फायदा उठा कर आरोपितों ने सुनसान जगहों पर लगे एटीएम काटने की योजना बनाई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button