उत्तर प्रदेश

विधायक का रूप देख काँपे अधिकारी, फावड़े से सड़क खोदकर गुणवत्ता परखते विधायक जयकुमार सिंह जैकी

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी
फतेहपुर : चौड़ाग्रा से शिवराजपुर तक 5 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग डामरी कृत मार्ग का लेपन कार्य कर रहा है l चौकी के समीप सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे तो बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बुलाकर जांच किया l बिना धूल साफ किया ऊपर से सड़क बनाई जाने पर स्वयं सड़क खोज कर देखी तो तुरंत सड़क उखड़ने लगी l इस पर विधायक का पारा चढ़ गया और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता में खेल कार्यवाही की चेतावनी दे डाली l
विधायक का कड़ा रुख देखा जिम्मेदार कांप गए  l बताते चलें की चौकी से साई तक बड़े-बड़े गड्ढे थे l इससे पहले युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड ने भी इसकी शिकायत किया था l बन रही सड़क की गुणवत्ता को संकल्प के यात्रा में साइन आए विधायक जैकी से सोमवार को लोगों ने शिकायत किया था l तब विधायक ने मंगलवार को आने की बात कही थी l मंगलवार सुबह अधिकारियों को मौके पर तलब कर सड़क की गुणवत्ता संग खेल पर नाराजगी जाहिर कर दो दिन में पुनः सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिया है l इस मौके पर भाजपा के मलवा मंडल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम, साइन सेक्टर प्रमुख शिव शंकर सिंह उर्फ रिंकू परिहार, अरुण सिंह, दीपू भदोरिया, राम सिंह परिहार,ऋषि शुक्ला,लल्ला सिंह आदि मौजूद रहे  l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button