अधिकारियों ने समझाया चारसूत्री ऑपरेशन जाग्रति
कुरावली:चार सूत्रीय ऑपरेशन जाग्रति का व्याख्यान करते हुए एडिशनल एस पी राजेश कुमार ने भूमि विवाद या सामान्य विवाद में महिला का सहारा लेते हुए झूठे जघन्य अपराधो में रिपोर्ट दर्ज कराना, घरेलू हिंसा या प्रताड़ना झेल रही महिलाओं को न्याय दिलाना, साइबर क्राइम के सहारे ब्लेक मेल हो रही युवती या महिलाओ के बचाओ और बच्चियों को बहला फुसला कर बरगलाना और ब्लेक मेल करना जैसी घटनाओं में क्या करना चाहिए और परिजनों को जागरूक कर घटना होने से पहले ही केसे रोका जाए इस पर क्रमवत तरीके से प्रकाश डाला।
जनवरी को 18 वर्ष ही आयु वाले युवा बनें मतदाता-तहसीलदार कमलेश कुमार
कुरावली क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने वहा आए नगर वासियों से आग्रह किया की अपने बच्चो को गुमसुम देखने पर अकेला न छोड़े उनसे बात करे उनका सहारा बने ऐसा करने से यदि उन पर किसी ब्लेक मेल का प्रेशर है तो किसी भी बड़ी घटना से बच्चे को बचाया जा सकता है। महिलाओ के पहनावे पर बोले कि यदि व्यक्ति अपनी नीयत सही कर ले पराई महिला को मां बहिन या बेटी की नजर से देखे तो कोई फर्क नही पड़ता महिला किस प्रकार के कपड़े पहने है। हेल्प लाइन नम्बर 155260 भी बताया जिसके सहारे गोपनीयता बनाए रखते हुए परेशानियों से केसे निकला जाए के आधार पर समाधान होगा।