राज्य

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते अधिकारी,आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,छठवें राष्ट्रीय पोषण मां के अंतर्गत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना शहर में पोषण मांह से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कंपोजिट विद्यालय रस्तोगी गंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया l कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई आयोजित की गई l जिसमें अनामिका गुप्ता, सोनाली, किश्वरी, रितु द्विवेदी एवं फिजा की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया l इसके उपरांत 6 माह के बच्चे शान्वी मौर्य, वंश गुप्ता, अनायका, शिवेंद्र एवं आरोही आदि बच्चों का अन्यप्रासन किया l

महिला ने फांसी लगा दी जान,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

विभाग से प्राप्त पोषाहार से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित की गई l जिसमें प्रथम स्थान शिवकुमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र झाउपुर 07, द्वितीय स्थान दिव्या वर्मा आंगनवाड़ी सहायिका केंद्र अरबपुर 03, तथा तृतीय स्थान निर्मला पेन आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र हरिहरगंज 01, को प्राप्त हुआ l कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर रवि शास्त्री, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जिलेदार सिंह, क्षेत्रीय सभासद तथा बाल विकास परियोजना शहर की मुख्य सेविकाएं नीरा भास्कर, रेखा श्रीवास्तव, हिमाचल कुमारी, विनोदिनी सिंह, मधु गुप्ता, एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button