आलाधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद, सरकारी हैंडपंप चारदीवारी घरों के अंदर, ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए हुए मोहताज !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर -उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में जाफर गंज कस्बे में लोगों को पानी की किल्लत ना हो इसके लिए सरकार ने हर घर जल योजना के तहत हर गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है l इसके बावजूद यहां भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान सचिव व अन्य विभागीय अधिकारी से कई बार ग्रामीणों ने गुहार लगाई है
वर्तमान स्थिति तालाब के अंदर पाइप टूट जाने के कारण कीड़े पड़ी जल पीने को मजबूर ग्रामीण
खजुहा ब्लाक के जाफर गंज कस्बा में लगभग 7000 की आबादी के साथ-साथ कई गांव तक पानी की टंकी का विस्तार होता है गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पानी की टंकी कागजों तक ही सीमित रह गई, सरकारी भूमि की जमीन होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान व सचिव कब्जा हटाने में असमर्थ है l जिस कारण से पानी की टंकी स्थापित नही पा रही है l
7000 की आबादी वाला गांव बूंद बूंद पानी के कतरे को तरस रहा !
पानी टंकी की जगह का पता नहीं, पेयजल सरकार द्वारा प्रदान की गई पानी टंकी का पता नहीं, लेकिन छाया महापूर पानी टंकी के कर्मचारी नियुक्त हो चुके | वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीणों के अनुसार कई बार ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक समस्याओं से लिखित व मौखिक अवगत कराया गया है बावजूद इसके समस्या जस की तस पड़ी हुई है | जिसके चलते इस भीषण गर्मी से ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है वही गांव में लगे सरकारी हैंडपंपों की बात की जाए तो 50 % रिबोर के लिए खराब पड़े हुए हैं, बाकी बचे 50 % में सरकारी हैंडपंप चारदीवारी लोगों के घरों के अंदर व खुले मैदान में लगने के बावजूद भी समरसेबल पड़ जाने के कारण नहीं मिल पा रहा है किसी ग्रामीण को पानी | खजुहा ब्लाक खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण जल्द ही कराया जाएगा |