उत्तर प्रदेश

सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन हुए बाधित !

जौनपुर -: जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सी एम डैशबोर्ड से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर दैनिक विद्युत आपूर्ति, भवन निर्माण, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदि की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने ऐसे विभाग जिनके द्वारा डी या ई रैंकिंग प्राप्त की गई थी, उनके प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की इसके साथ ही जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत विगत 45 दिनों में एफएसएसटी, टैप कनेक्शन का कोई भी कार्य न कराए जाने पर अधीक्षण अभियंता के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारीगण, एई जेई सहित समस्त स्टाफ के वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराएं। फैमिली आईडी की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। आईजीआरएस में खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय निस्तारण हो, संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से संवाद करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण कुमार यादव, परियोजना निदेशक के के पांडे, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्य शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button