उत्तर प्रदेश

सरकारी नौकरी की आड़ में गुड़ा गर्दी की क्लास देते हैं अधिकारी !

बीते दिनों सेक्टर-14 ओल्ड पावर हाउस से जुड़ा एक मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें जेई के कहने पर ही एक उपभोक्ता के घर पर संविदा कर्मचारियों ने महिलाओं से अभद्रता की और जब यह विवाद मारपीट में बदल गया तो अपने पद का फायदा उठाते हुए जेई ने ही उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

ऐसा लगता है कि यह अधिकारी निष्पक्षता से कार्य करना नहीं बल्कि गुंडागर्दी करना सीखाते हैं।इस बीच बिजली विभाग में तैनात जेई समेत अन्य अधिकारी मानों पहले गुड़ा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी गलती से मिल गई। ये बात इस लिए कही जा रही है क्योंकि आज कल आए दिन जेई व उनके कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ मारपीट के तमाम मामले सामने आ रहे हैं।

हम तो सरकारी लोग हमें क्या होगा

इस समय बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मानो अपने पद मोह में गुमराह हो गए। उन्हें लगता है कि किसी भी मजबूर उपभोक्ता को धन उगाही के चक्कर में वो अपना निशाना बना लेंगे और वो सरकारी नौकरी में तो उनका कुछ नहीं बिगड़ पाएगा। हालांकि, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर उच्चधिकारी भी संज्ञान नहीं लेते, बल्कि नजरे फेर कर बैठ जाते हैं। ऐसे में उपभोक्ता किसके पास अपनी समस्या लेकर जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button