uncategrized

अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनें, या फिर उसमें संलिप्त होनें से पूर्व हजार बार सोंचे !

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 86वें दिन भी रहा जारी, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि देश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है भ्रष्टाचार का जादू ,और जनता भ्रष्टाचार से हो रही हैं बेकाबू, आप समझ सकते हैं कि विभाग में आजकल कैसे हो रहा है भ्रष्टाचार का खेल, इसलिए सरकार को चाहिए कि भ्रष्टाचार पर कठोर से कठोर कानून बनाएं, जिससे फिर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनें, या फिर उसमें संलिप्त होनें से पूर्व हजार बार सोंचे!

यदि आज संबंधित विभाग द्वारा खंडीय लेखाधिकारी के खिलाफ कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो फिर कोई भी अनशनकारी व आंदोलनकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पायेगा,क्योंकि अशोक लाट स्तंभ के नीचे जनपद बांदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का यह अनशन भ्रष्टाचार को लेकर जनपद बांदा में शायद अब तक का सबसे बड़ा अनशन है ,जो विगत 86 दिनों से लगातार जारी है, परन्तु अब तक भ्रष्ट खंडीय लेखाधिकारी पर कोई उचित कार्यवाही ना होना ,कहीं ना कहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों का मौन समर्थन की ओर इशारा है,जिसके कारण अनशनकारी आज लगातार दो महीनें से ऊपर अनशन पर बैठनें को मजबूर हैं !
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, संतोष कुमार, महेंद्र पाल,विजय सिंह, अजय सोनी,सुनीता देवी, आनंद सिंह, देवी दयाल आदि लोग मौजूद रहे !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button