उत्तर प्रदेश

जरामई सुन्नामई मार्ग पर बबूल की झाड़ियों का कब्जा,आये दिन तिराहे पर होते रहते हैं हादसे

बिछवां,बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक मार्ग पर बबूल की झाड़ियों ने दोनों किनारों पर अपना कब्जा कर लिया है जिससे मार्ग की पटरियां ही नहीं डामरीकरण तक को ढक लिया है जिससे मार्ग संकरा हो गया है वहीं तिराहा पर इधर उधर का कुछ नहीं दिखाई देता है जिसकी वजह से आये दिन हादसा होते रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से बबूलों से निजात दिलाने की मांग की है।

रेल यात्रियों कें लिये वचनवद्ध है कि उन्हे रेलवे से सम्बधित सुविधाएं तसल्ली से मिले

बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के बिछवां हंन्नूखेड़ा मार्ग से जरामई सुन्नामई मार्ग पर बबूल की झाड़ियों ने अपना कब्जा कर रखा है। तिराहा पर ही इतनी झाड़ झंकाड़ है कि सुन्नामई जरामई से आने वाले वाहनों को मैंन रोड पर आने पर कुछ नहीं दिखाई देता है और हादसा हो जाता है। तिराहा से लेकर सुन्नामई जरामई तक मार्ग के दोनों तरफ झाड़ियों ने अपना जाल सा बिछा रखा है। बबूल की झाड़ियां मार्ग की पटरियों से और आगे डामरीकरण तक आ गई है जिससे मार्ग संकरा हो गया है और वाहन चालकों को पास देने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्रीय लोगों रामवीर सिंह, राजेश कुमार, अवनीश कुमार , सतेन्द्र सिंह, श्यामपाल, अजयपाल सिंह, मनोज कुमार, अंकित सिंह, सतीश चंन्द्र, विनय कुमार आदि लोगों ने जिलाधिकारी से मार्ग से बबूलों से निजात दिलाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button