लखनऊ

श्री राकेश सचान द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

लखनऊ: 24 जून, –  खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय पर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान द्वारा सम्पूर्ण उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योेग बोर्ड कर्मचारी यूनियन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालो में अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री डी0एस0 पाण्डेय, श्री राजेन्द्र कुमार कश्यप, महामंत्री श्री पी0सी0 श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्री सुघर सिंह यादव, प्रचार मंत्री श्री अमित त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सुश्री अंकिता सिंह, तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, श्री एस0के0 शाक्य, श्री राजकुमार, श्री रामानन्द वर्मा, श्री कमलाकान्त यादव, श्री अभिषेक अग्निहोत्री एवं श्रीमती पारुल श्रीवास्तव रहे।

इस अवसर पर मंत्री श्री राकेश सचान जी ने कहा कि बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। भर्ती और पदोन्नतियों में आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पारित किया जा चुका है। उन्होंने कर्मचारियों से सरकार की रोजगारपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार प्रतिबद्व है।

अन्त में श्री कमलेश कुमार वर्मा ने मा0 मंत्री सहित बोर्ड के सभी मा0 सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि बोर्ड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। समारोह में मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button