
जम्मू/श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (number of terrorists) में पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर का कमांडर मुख्तार भट समेत 3 आतंकियों को मार(number of terrorists) गिराया है। जो घाटी में कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों पर अटैक कर रहा था। घाटी में 167 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 41 विदेशी और 126 लोकल हैं। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने ही हरनामबल में 3 हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया।
सुरक्षाबलों ने उनके पास से 10 किलो बकेट IED और 2 ग्रेनेड बरामद किए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2018 में जम्मू-कश्मीर में 600 आतंकी शिविर थे, जो 2021 में घटकर 150 हो गए। हालांकि, सितंबर 2022 तक, इन आतंकी ठिकानों की संख्या बढ़कर 225 हो गई। आतंकी सुरक्षाबलों के शिविर में फिदायीन हमले की फिराक में थे। इससे पहले कुपवाड़ा में एक आतंकी मारा गया था।