उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

शाहजहांपुर । शाहजहांपुर (corona infected) में कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी की हालत सामान्य है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जरा सी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है।

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सभी लोग करें।शहर के 2 मरीज, कांट, बंडा और पुवायां के 1-1 मरीज की कुछ तबियत बिगड़ने पर पास के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए थे। वहां पर इलाज के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई।

CMO डॉ. पीके वर्मा ने बताया, “कोरोना संक्रमण की जांच कराने पर 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनको जरूरी दवाएं देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। डॉक्टर इनकी मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। इसमें एक 11 साल का किशोर भी शामिल है। मौजूदा समय में जिले में 35 सक्रिय मरीज हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पांचों को दवाएं देकर होम आइसोलेट कर दिया गया। मरीजों के परिवार के सदस्यों के सैंपल ले लिये गए हैं। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेने की कोशिश की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button