main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Crores in many banks : बैंकों के पास 48 हजार करोड़ का कोई नहीं है दावेदार, जाने पूरी खबर…

नई दिल्ली। Crores in many banks : बैंकों के पास 48 हजार करोड़ का कोई नहीं है दावेदार, जाने पूरी खबर… देश के अलग-अलग बैंकों के पास 48 हजार करोड़ से भी ज्यादा रुपये निष्क्रिय पड़े हैं। आठ राज्यों में जमा राशि सबसे ज्यादा है।

Secretary Praveen Nettaru murdered : भाजपा नेता की हुई हत्या, पीएफआई पर शक, जाने पूरी खबर

बैंकों में पड़े इन गैर दावे वाली जमा राशि का आंकड़ा हर साल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आरबीआई ने उन आठ राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर एक अभियान शुरू किया है, जिनके पास इस तरह की अधिकतम राशि है।

Crores in many banks : बैंकों में पड़े 48262 करोड़ के दावेदार नहीं

आरबीआई साल 2018 से बैंकों में पड़ी निष्क्रिय जमा राशि को लेकर कार्य कर रहा है। आरबीआई ने आदेश दिया था कि जिन खातों पर बीते दस सालों से कोई दावेदार सामने नहीं आया है, उनकी लिस्ट तैयार करके सभी बैंक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें। जानकारी में खाताधारकों के नाम और पता शामिल होंगे।

Crores in many banks : आठ राज्यों में जमा राशि सबसे ज्यादा

केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों में लावारिस पड़ी जमा रकम वित्तीय वर्ष 2020-21 में 39,264 करोड़ रुपये थी जो 2021-2022 में बढ़कर 48,262 करोड़ पहुंच गई है।

Silk Firm Company : रेशम फर्म के मैनेजर से ठगे थे 1.87 करोड़, जाने क्या है मामला…

इनमें से ज्यादातर रकम तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के बैंकों में पड़ी है। इसलिए आरबीआई ने इन राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी अभियान शुरू किया है।

यूनियन बैंक का लाभ 32 फीसदी बढ़ा

यूनियन बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 1,558 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,180 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय 19,913 करोड़ से बढ़कर 20,991 करोड़ हो गई। सकल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) 13.60 प्रतिशत से घटकर 10.22 फीसदी रह गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button