सोचे विचारें
“मेरा भारत महान”

“मेरा भारत महान”
देखो फिर आजादी का वो दिन है आया
सबके हृदय में प्यारा सा हर्ष फिर जगाया ।
सच में हमारा देश भारत बहुत ही है महान
तभी हम सब इस पर लुटाते हैं अपनी जान ।
पूरी दुनियां में सबसे निराला है हमारा देश
चाहे भिन्न – भिन्न हों लोगो के कितने ही परिवेश ।
हमारे देश की मिट्टी भी बड़ी ही है सुगंधित
जो दूसरे देश वासियों को भी कर
देती है आनंदित ।
हमारे देश में चाहे कितने भी छिपे हों मक्कार
पर यहां किसी की भी मक्कारी नहीं चलने देते राघव सरकार ।
हमारे देश की एक बड़ी ही अनोखी है बात
चाहे कोई किसी का भी कितना हो बड़ा हो दुश्मन
वो भी दुःख – तकलीफ में एक दूसरे का हरदम देता है साथ ।
हमारे देश के वीर सपूतों की बड़ी ही है अनोखी कहानी
जो हमारे देश के बच्चे-बच्चे को भी याद रहती है जुबानी ।
हमारे भारत देश की माताएं बहुत ही हैं महान
जो अपने देश की सुरक्षा के खातिर
अपने लाल को भी कर देती हैं कुर्बान ।
हमारे भारत देश की पत्नियां भी होती हैं वीर
तभी तो यहां के पुरुष दुश्मन की छाती को धर के देते हैं चीर ।
हमारे भारत देश की धरती कहलाती है पावन
इसीलिए यहां के वासी का हृदय
रहता बिल्कुल जैसे सावन ।
जैसे सावन मास में हरदम छाई रहती है हरियाली
वैसे ही भारत देश के वासी के हदय में धधकती रहती है आजादी की चिंगारी ।
दुश्मन गर जो सोचे भी आंख उठाने की
उसके पहले ही यहां के वीर
सोचे लहू बहाने की ।
भारत देश की सुरक्षा ही यहां के
वीरों का होता है मकसद
तभी तो दुश्मन देश के वासी के दिल में होती रहती है भगदड़ ।
हमारा भारत देश वास्तव में महान है
तभी तो विभिन्न परिवेशों में भी यहां ना कोई संग्राम है।
जय हिंद , जय भारत
संजुला सिंह “संजू “
जमशेदपुर