जौनपुर – दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण दिवस समारोह का अयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी०पी०टी० का प्रदर्शन किया गया जिसमें राज्यकर विभाग जौनपुर के साथ-साथ संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, एम०एस०एम०ई० विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने दानवीर भामाशाह के विचारों एवं उनके जीवनी के विषय के बारे में अवगत कराते हुए भारत के इतिहास में उनके योगदान के सम्बन्ध में जानकारी दी।
राज्यकर विभाग द्वारा जी०एस०टी० में पंजीकृत तथा जनपद स्तर पर सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यापारी नन्हेंलाल वर्मा कीर्तिकुन्ज ग्रुप, रमेश सिंह सर्वश्री स्टार मोटर्स, मनोज कुमार अग्रहरि, सर्वश्री वेंकटेश्वर आटो मोबाईल्स, दिनेश टण्डन आदि को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिवाकर पाठक सर्वश्री पाठक ऑटो मोबाईल्स, श्री अशोक कुमार शुक्ला सर्वश्री एक्सप्रेस टफ ग्लास, श्री अरूण कुमार सिंह सर्वश्री वुडलैण्ड ऑटो मोबाईल्स, श्री दिलीप खूंटिया सर्वश्री फ्यूजिल मैन्यूफैक्चरिंग, श्री सुरेश कुमार जायसवाल सर्वश्री जगदम्बा इण्टरप्राइजेज, श्री नीलेश कुमार जायसवाल सर्वश्री गुप्ता सप्लाइंग कार्पोरेशन आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जी0बी0सी0 4.0 में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों सर्वेश, पंकज कुमार मिश्रा, टीएन यादव, गुलाब चन्द्र पाडेंय, विनय कुमार मौर्या, सुधांशु जी गुप्ता, शिवाजी सिंह, खुशबू सिंह, साधना त्रिपाठी, नरेन्द्र शुक्ला, दिग्विजय जीत बहादुर पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।