राज्य

जिला प्रोबेशन अधिकारी शामली श्री अंशुल चौहान के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर शामली में दहेज प्रतिषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया):जिला प्रोबेशन अधिकारी शामली श्री अंशुल चौहान के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर शामली में दहेज प्रतिषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें दहेज प्रथा रोकथाम को लेकर चर्चा की गई दहेज प्रथा पर महिलाओं के द्वारा प्रश्न पूछे गए तथा सभी के प्रश्नों के उत्तर देते हुए वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक गजल त्यागी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार वह अपने को सुरक्षित रख सकती हैं, ओर खुद को कैसे आत्मनिर्भर बना सकती हैं। दहेज प्रतिषेध दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को बताया गया कि दहेज लेने, दहेज देने, दहेज के लिए उकसाने अथवा इसके लेन – देन में सहभागी होने पर न्यूनतम पांच वर्ष की कैद एवम 15 हजार रुपए का जुर्माना होगा। इस अवसर पर निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप,  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), 181 महिला हेल्प लाइन, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 181महिला हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112पुलिस आपात कालीन सेवा, 102स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, के बारे में एवं वन स्टॉप सेंटर, के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक  एवं वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ ,एवम महिलाएँ वी बच्चे  उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button