भारत मिशन के अंतर्गत 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अंतिम बैच का समापन हुआ !
बांदा -आज02.12.2022 को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द बांदा में ब्लॉक की समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 4 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अंतिम बैच का समापन हुआ। उक्त प्रशिक्षण का संचालन 14 बैचों मैं कराया गया है। प्रत्येक बैच में 50-50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l रिसोर्स पर्सन विनय बाजपेई द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा मैं एक महत्वाकांक्षी योजना को पूरे प्रदेश में प्रत्येक विद्यालय में लागू करने के लिए निपुण लक्ष्य बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के लिए निर्धारित किए गए हैं l जिनको विद्यालयों में पूर्णतया लागू करने के बाद निपुण विद्यालय निपुण ब्लॉक निपुण जिला एवं निपुण प्रदेश बनाने की दिशा में शिक्षक संदर्शिका भाषा एवं गणित के लिए प्रत्येक विद्यालय की कक्षाओं के अनुसार कार्य पुस्तिकाओं के साथ उपलब्ध कराई जा रही है ।अब कक्षा शिक्षण उक्त संदर्शिका ओं की शिक्षण योजना के अनुसार ही संचालित की जाएंगी l
बीआरसी बड़ोखर खुर्द में उक्त प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग मिश्रा जी के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कराया गया उक्त प्रशिक्षण में व्यवस्था प्रभारी श्री कामता अवस्थी रहे l
उक्त प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन के रुप में श्री कमल सिंह, श्री विनय बाजपेई, गोरेलाल, शैलेंद्र, मनोज, सुनील, अमरनाथ, शिव प्रकाश जी रहे तथा तकनीकी सहयोग में श्री अमरीश जी व श्री मुकेश जी कार्य किया l