व्यापार

अब यह कंपनी हर शेयर पर दे रही 100 रुपये का डिविडेंड

नई दिल्ली ,20 जून । एक टायर कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह टायर कंपनी गुडईयर इंडिया है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 25 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के स्तर को पार कर गए हैं। गुडईयर इंडिया अब निवेशकों को तगड़ा मुनाफा बांटने की तैयारी में है। स्मॉल-कैप कंपनी गुडईयर इंडिया अपने इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी के शेयर सोमवार, 20 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1018.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर मार्केट
शेयर मार्केट

1 लाख रुपये के बन गए 40 लाख रुपये से ज्यादा

गुडईयर इंडिया के शेयर 11 अप्रैल 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 25 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 जून 2022 को बीएसई में 1018.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 अप्रैल 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 40.74 लाख रुपये होता। गुडईयर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,330.30 रुपये है।

Despondency : अखिलेश यादव बोले: जनाधार खो रही है भाजपा

1000प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है गुडईयर इंडिया

टायर कंपनी गुडईयर इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हर शेयर पर 200 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 20 रुपये ) का फाइनल डिविडेंड और 800 पर्सेंट ( हर शेयर पर 80 रुपये) का स्पेशल डिविडेंड देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी के हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा।

गुडईयर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 844 रुपये है। कंपनी को मार्च 2022 तिमाही में 17.39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 102.89 करोड़ रुपये रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button