राष्ट्रीय

अब गर्मी ( heat)से नहीं मिलेगी राहत!

नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ के लगातार आने से लोग अब तक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे थे. लेकिन अब लोगों को कड़ी गर्मी ( heat) का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में अब लंबे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति बनी रह सकती है. आज के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं केरल में हल्की बारिश के साथ-साथ 12 जगहों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इन राज्यों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
पश्चिमी राजस्थान और जम्मू कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बादल गरज सकते हैं. पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है. वहीं ओडिशा में भी गर्मी की आहट मिलने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी और बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी
वहीं मध्य प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में ओलावृष्टि और बारिश बीते 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बीते एक हफ्ते से बारिश और ओलावृष्टि जारी है. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि के दौर की भविष्यवाणी की है.

चल सकती हैं तेज हवाएं
आईएमडी के मुताबिक देश के ज्यादातर हिस्सों में कोई खास मौसमी गतिविधि नहीं दिख रही है. अगले 3 से 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. आज से 13 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button