अब शहर की तरफ मुड़ा बुलडोजर,खौफ ऐसा कि खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण !
गाजियाबाद – गाजियाबाद देहात से निकल के बाबा का बुलडोजर अब शहर में आ गया है. आज गाजियाबाद के विजयनगर और लोनी इलाके में बुलडोजर ने अपनी कार्रवाई की. जहां लोनी में बुलडोजर अतिक्रमण ध्वस्त करता नजर आया. वहीं विजयनगर में व्यापारियों के कहने से शांतिपूर्वक चलता दिखाई दिया. शहर के मुख्य बाजारों में जहां अतिक्रमण है, वहां बुलडोजर गरज रहा है. बुलडोजर का खौफ ऐसा है कि बुलडोजर की आहट से ही लोग खुद अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर रहे हैं
हालांकि कई जगह व्यापारियों और अधिकारियों में जमकर बहस भी हो रही है. गाजियाबाद के विजयनगर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से लोगों की बहस हो गई. भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. वहीं, कुछ जगह देखने में आया कि बुलडोजर के आने की खबर से ही लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने में लग गए.
वहीं, नाले पटरी आदि पर किए अवैध निर्माण को बुलडोजर तोड़ रहा है. कई जगह जुर्माना भी लगाया जा रहा है. वहीं, कुछ जगह व्यापारी और अतिक्रमण हटाओ दस्ते के बीच बहस भी देखने को मिली है. आपको बता दें योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद से लगातार अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर बुलडोजर दौड़ रहा है. ऐसे में पहले गाजियाबाद में देहात इलाके में बुलडोजर चला था और अब उसका रुख शहरी क्षेत्र में हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने समय मांगा है, उनको समय दिया गया है. अगर लोग फिर भी नहीं मानते हैं तो मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बुलडोजर चलेगा.