उत्तराखंड

अब छात्रायें भी करने लगी नकल

बरेली, महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में नकल का खेल जारी है। परीक्षा के समय सीसीटीवी कैमरे बंद करके इस खेल में शामिल कॉलेजों पर मंगलवार को सचल दलों ने ताबड़तोड़ छापे डाले। इस छापेमारी में 40 नकलची छात्राएं पकड़ी गई हैं।
इस तरह विवि परीक्षा में अब तक कुल नकलचियों की संख्या 65 हो गई है, जिसमें 11 छात्र और 54 छात्राएं शामिल हैं। मंगलवार को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 951 रही।

बरेली-मुरादाबाद मंडल के 318 परीक्षा केंद्रों पर बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं चल रही हैं। शुरुआत में सीमित छात्र संख्या वाले पेपर थे। इस कारण सचल दल भी सक्रिय नहीं रहे। अब जैसे-जैसे अधिक छात्रसंख्या वाले पेपर हो रहे हैं, वैसे-वैसे नकलिचयों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

मंगलवार को सुबह की पाली में 7879 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 523 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 27 नकलची पकड़े गए। वहीं, शाम की पाली में 15,410 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 428 अनुपस्थित रहे और 13 नकलची मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक एक केंद्र पर सामूहिक नकल का संदेह गहराया है। उसकी जांच की जा रही है। इससे पहले अमरोहा के देवी सिंह इंस्टीट्यूट में सामूहिक नकल पकड़े जाने पर केंद्र को निरस्त किया जा चुका है।

बरेली कॉलेज में स्थाई शिक्षक परीक्षा से दूर
बरेली कॉलेज में छात्रसंख्या बढ़ने के बाद परीक्षकों का संकट गहराने लगा है। बताते हैं कि अभी तक करीब 35 स्थाई शिक्षक ही कॉलेज आ रहे हैं। वे भी कक्षों में ड्यूटी नहीं करते। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का दारोमदार बाहरी से नियुक्त कक्ष निरीक्षकों पर ही है। बुधवार की परीक्षा में छात्र संख्या अधिक है। इससे कक्ष निरीक्षकों का संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।

नकलविहीन परीक्षा में आड़े आए केंद्र
कोरोना महामारी की आड़ में केंद्रों पर नकल का खेल न चले। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही केंद्राध्यक्षों को नोटिस जारी कर नकलविहीन परीक्षा कराने का संदेश दिया था। इसके बावजदू केंद्र बनाए गए कुछ निजी कॉलेजों ने नकल कराने का अपना ढर्रा नहीं बदला। सचल दल में शामिल एक शिक्षक बताते हैं कि केंद्रों पर काफी अव्यवस्थाएं मिल रही हैं। कैमरे और वॉयस रिकॉर्ड बंद मिलते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कराया जाता हैं। उनका दावा है कि एक केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं मिलाईं तो एक जैसे ही उत्तर लिखे मिले। केंद्राध्यक्ष को चेतावनी दी गई है।

“नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से केंद्रों पर सघन तलाशी ली जा रही है। पकड़े गए नकलचियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और केंद्राध्यक्षों को भी चेतावनी दी है।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button